भारत शासन द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत नवीन दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत आवश्यक संशोधन किया गया है। जिसमें पूर्व निर्देशानुसार चिन्हित सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के प्रथम बच्चे के जन्म पर माता को दी जाने वाली राशि 5,000 रुपए की राशि 3 किश्तों की बजाए अब 2 किश्तों में दिए जाने का निर्णय लिया गया है। चिन्हाकित परिवारो के प्रथम बच्चे हेतु गर्भावस्था के पंजीयन पर एवं कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच कराए जाने पर पहली किश्त की राशि रूपये 3,000 दी जाएगी तथा दूसरी किश्त की राशि रूपये 2,000 बच्चे के जन्म पंजीकरण तथा बीसीजी, पोलियो, डीटीपी एवं हेपेटाइटिस-बी या इसके समानांतर, विकल्प का प्रथम चक्र का टीका लगाए जाने के पश्चात् देय होगा।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत भारत शासन द्वारा 01 अप्रैल 2022 के बाद चिन्हांकित सामाजिक एवं आर्थिक रूप ये कमजोर वर्गो के परिवारों में जन्में द्वितीय संतान बालिका होने पर एकमुश्त राशि 6,000 रुपए का लाभ दिया जाएगा।