छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत आज राजिम के पवित्र त्रिवेणी संगम पर आयोजित राजिम माघी पुन्नी मेला के संत समागम समारोह में पहुंचे। उन्होंने भगवान श्री राजीव लोचन मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके बाद लक्ष्मण झूला से पैदल होते हुए श्री कुलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया। विधानसभा अध्यक्ष ने महानदी की आरती भी की।
इस अवसर पर धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल, अभनपुर विधायक श्री धनेन्द्र साहू, सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राजेश्री महंत रामसुंदर दास महाराज, पूर्व विधायक श्री गुरूमुख सिंह होरा आदि उपस्थित थे।