मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कलेक्टर श्री पी.एस. ध्रुव ने आज जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ मोरगा जलाशय, महाराजपुर जलाशय, बेलबहरा जलाशय नहर मरम्मत एवं सीसी चैनल निर्माण कार्य का मुआयाना किया। कलेक्टर ने मोरगा जलाशय के क्षतिग्रस्त स्लूस बैरल की मरम्मत के लिए कार्यपालन अभियंता को तत्काल प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्लूस बैरल की मरम्मत का काम बरसात से पहले पूरा कर लिया जाना चाहिए ताकि खरीफ सीजन में किसानों को सिंचाई के लिए जलाशय से जलापूर्ति हो सके। इस अवसर पर मुख्य अभियंता विपिन खलखो, अधीक्षण अभियंता श्री राजीव वर्मा, क्वालिटी कंट्रोल प्रभारी श्री एस. के. चौकसे उनके साथ थे।
गौरबलत है कि मोरगा जलाशय से कुल 348 हेक्टेयर रकबे में सिंचाई होती है। इस जलाशय के फुटब्रिज का एक पियर बीते वर्ष सितम्बर माह में स्लूस बैरल में धस गया जिसकी वजह से जलाशय का स्लूस बैरल क्षतिग्रस्त हो गया है। जलाशय का अपस्ट्रीम बांध को भी नुकसान हुआ है। इस जलाशय के जल भराव क्षमता 1.288 मिलियन घन मीटर है। बांध के क्षतिग्रस्त होने की वजह से बीते खरीफ सीजन में किसानों को पानी नहीं मिल सका था।
कलेक्टर ने आगामी खरीफ सीजन में किसानों को निर्धारित क्षमता के अनुसार सिंचाई के लिए जलापूर्ति की सके। इसको देखते हुए कार्यपालन अभियंता श्री ए. टोप्पो को इसकी मरम्मत कराई जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मरम्मत कार्य के लिए राशि स्वीकृति हेतु तत्काल प्राक्कलन प्रस्तुत करने को कहा।
कलेक्टर ने इसके पश्चात बेलबहरा जलाशय की योजना की नहर मरम्मत एवं सीसी चैनल निर्माण कार्य का मुआयना किया और अधिकारियों को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।