मामला 24 अगस्त का है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसारं प्रार्थी सपरिवार अपने घर में खाना खाकर सो रहा था, देर रात प्रार्थी की पत्नी ने बताया कि उनकी नाबालिग लड़की अपने घर में नही हैं, खोजने के दौरान नाबालिग लड़की घर से बाहर एक युवक अनुज मुण्डा के साथ खड़ी मिली। पूछताछ करने पर पीड़िता ने बताया कि अनुज मुण्डा पीड़िता को डरा धमकाकर अपने साथ ले गया और अपने घर ले जाकर पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया। 18 वर्ष 07 माह के अनुज मुण्डा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।