xr:d:DAFTbJN_OT4:81,j:408436511,t:22121407

प्लेटफॉर्म टिकट को लेकर भारतीय रेलवे ने बड़ी घोषणा करते हुए इसकी अनिवार्यता समाप्त कर दी है यानि अब परिजनों को स्टेशन छोड़ने जाने पर किसी को प्लेटफॉर्म टिकट लेने की जरुरत नहीं। फिलहाल यह छूट 8 नवंबर तक लागू रहेगी। इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों और चिकित्सा संबंधी जरूरत वाले लोगों को इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है।

बता दें कि मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर मची भगदड़ में नौ यात्री घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ, जब यूपी के गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में यात्री सवार होने की कोशिश कर रहे थे। इस हादसे के बाद सेंट्रल रेलवे ने त्योहारों में प्लेटफॉर्म पर होने वाली भीड़ के चलते बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, सेंट्रल रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, पुणे, नागपुर सहित चुनिंदा प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर बैन लगा दिया है।

सेंट्रल रेलवे ने बताया है कि इस कदम का उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करना और स्टेशन परिसर के भीतर यात्रियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करना है। दिवाली और छठ पूजा के दौरान 8 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर प्रतिबंध तुरंत प्रभाव से लागू होगी। इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों और चिकित्सा संबंधी जरूरत वाले लोगों को इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here