सड़क किनारे फूड स्टॉल पर मोमोज खाने से एक महिला की मौत हो गई और करीब 50 अन्य बीमार हो गए. ये सभी वीकेंड पर घूमने निकले थे, तभी मोमोज खाकर फूड पाइजनिंग के शिकार हो गए. यह घटना बंजारा हिल्स की है. पीड़ितों की शिकायत पर बंजारा हिल्स पुलिस ने मोमोज बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया.

पीड़ितों ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्होंने एक स्टॉल से मोमोज खाए थे. उसमें रेशमा बेगम (31), उनके बच्चे भी थे. अगले दिन उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत हुई. ऐसे ही मामले बंजारा हिल्स के कई अस्पतालंों मे आने शुरु हो गए. रेशमा बेगम की हालत गंभीर होने पर उन्हें निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनआईएमएस) रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई. बाकी अन्य का भी इलाज जारी है. अधिकारियों को संदेह है कि मोमोज के अलावा मेयोनीज और चटनी के कारण भी भोजन विषाक्त हो सकता है.

पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आस-पास के इलाकों के कम से कम 20 अन्य निवासियों को इसी तरह की शिकायतों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सभी उसी स्टॉल से मोमोज खाने के बाद बीमार हुए थे. अफसर ने बताया कि हमने संचालन को रोकने के आदेश भी जारी किए हैं. पीड़ितों के ब्ल्ड सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here