पाकिस्तान से इस वक्त की एक बड़ी खबर समाने आई है। यहां पर अलगाववादी आतंकवादियों ने एक यात्री ट्रेन को हाइजैक कर लिया है। जानकारी के मुताबिक लगातार हो रही गोलीबारी में पाकिस्तान के 6 जवानों की मौत हो गई है। आतंकवादियों ने फिलहाल ट्रेन को एक सुरंग के भीतर खड़ी किया है। फिलहाल ट्रेन के भीतर से लगातार गोली चलने के आवाज आ रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक गोलीबारी में ट्रेन का ड्राइवर घायल हो गया है।
पाकिस्तान रेलवे के मुताबिक ट्रेन का नाम जाफर एक्सप्रेस है जो, ट्रेन पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी।
बीएलए ने हमले की जिम्मेदारी
अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि एक उग्रवादी अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि उन्होंने सुरक्षा बलों सहित 120 ट्रेन से लोगों को बंधक बना लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर सुरक्षा बलों को भेज दिया गया है और जांच की जा रही है। जानकारी दें कि पाकिस्तान का बलूचिस्तान एक संसाधन संपन्न इलाका है। हालांकि, इस क्षेत्र में हमेशा संघर्ष की घटनाओं को देखा गया है।