कांग्रेस विधायक और 4 IPS अफसरों के यहां भी छापा; महादेव सट्टा एप मामले में एक्शन

दुर्ग ब्यूरो चीफ रतन कुमार

भिलाई- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदम नगर, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 निवास एवं सेक्टर 9 सड़क 17 में तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के बंगले में, राजधानी रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के घर पर तथा इसी प्रकार 32 बांग्ला में एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के घर पर छापे की कार्यवाही जारी है।
जानकारी के अनुसार सीबीआई द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है.. जानकारी के अनुसार भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, शिक्षा के क्षेत्र से केपीएस के संचालक इंजीनियरिंग कॉलेज के भी संचालक त्रिपाठी, 32 बंगले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, सेक्टर 9 सड़क 17 में पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, राजधानी रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पुलिस महानिरीक्षक शेख आरिफ, प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक महेश्वरी, अनिल टुटेजा, भिलाई तीन में पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर के बंगले में छापे की कार्यवाही इस समय जारी है महादेव एप मामले में सीबीआई द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।
32 बंगले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव के घर पर ताला लगा होने की वजह से सीबीआई की टीम ने पूरे घर की वीडियो ग्राफी की है। इसी प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष बंछोर के घर पर भी ताला बंद होने की वजह से सीबीआई की टीम ने कार्यवाही को अंजाम देने के लिए वीडियोग्राफी की है। महादेव एप मामले में जेल में बंद सस्पेंड आरक्षक यादव बन्धुओं के घर पर भी छापे की कार्रवाई जारी है।

महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई की टीम ने बुधवार को रायपुर, भिलाई और दुर्ग सहित 50 से ज्यादा जगहों पर छापामार कार्रवाई की है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके दो ओएसडी, सौम्या चौरसिया, विधायक देवेंद्र यादव, केपीएस स्कूल के संचालक निशांत त्रिपाठी और 4 आईपीएस अधिकारी सहित 7 पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

4 IPS आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख, प्रशांत अग्रवाल, पुलिस अधिकारी संजय ध्रुव और दो सिपाही नकुल-सहदेव के घर CBI की टीम ने महादेव सट्टा एप मामले में दबिश दी है। 10 से अधिक टीमें आज तड़के रायपुर से निकली। एक टीम रायपुर स्थित भूपेश बघेल के घर पहुंची।

भूपेश के घर के बाहर पुलिस से भिड़े समर्थक

पूर्व सीएम के भिलाई-3 पदुम नगर स्थित घर, विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित घर, IPS अभिषेक पल्लव के सेक्टर 9 स्थित निवास और उनके समय में महादेव सट्टा चलाने वाले सिपाही नकुल और सहदेव के नेहरू नगर स्थित घर पर कार्रवाई चल रही है।

भूपेश के घर के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद समर्थक कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हो गई।

देवेंद्र यादव दिल्ली में, मां ने किया कार्रवाई का विरोध

भिलाई में देवेंद्र यादव की मां ने सीबीआई की कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने करीब घंटे भर टीम को अंदर जाने नहीं दिया। टीम ने विधायक की मां को समझाइश दी, जिसके बाद कार्रवाई जारी है। बता दें कि देवेंद्र यादव दिल्ली गए हुए हैं।

भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की मां ने सीबीआई की टीम को कार्रवाई करने से रोक रखा था।

टीम ने पल्लव को रोका, माहेश्ववरी का घर सील

भिलाई स्थित IPS अभिषेक पल्लव के घर पर CBI पूछताछ कर रही है। पल्लव ड्यूटी के लिए निकलने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही टीम ने दबिश देकर उनको घर में ही रोक लिया।

सीबीआई की टीम रायपुर स्थित IPS अभिषेक माहेश्वरी के घर भी दबिश दी, लेकिन इस दौरान वहां कोई नहीं था। जिसके बाद टीम ने माहेश्वरी के घर को सील कर दिया है।.इसके अलावा रायपुर में हवलदार राधाकांत पांडे और संदीप दीक्षित के यहां भी कार्रवाई जारी है।

भूपेश के पूर्व ओएसडी के घर ताला तोड़कर घुसी टीम

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ओएसडी रहे मनीष बंछोर के भिलाई-3 स्थित घर में लगा ताला तोड़कर टीम अंदर घुसी है। यहां जांच चल रही है। मनीष बंछोर अपने परिवार के साथ बाहर घूमने गए हुए हैं।

 

भूपेश बघेल के घर के बाहर मौजूद समर्थक कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प हो गई।
भूपेश बघेल के घर के बाहर मौजूद समर्थक कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here