रायपुर-छत्तीसगढ़ को IT और इलेक्ट्रॉनिक्स हब बनाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को बेंगलुरु में आयोजित ‘इन्वेस्टर कनेक्ट मीट’ में देश की बड़ी टेक कंपनियों और बिजनेस लीडर्स से मुलाकात की। इस दौरान 3700 करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले।

राज्य सरकार ने IT और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को मजबूत करने के लिए NASSCOM, इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (IESA) और TiE बेंगलुरु के साथ महत्वपूर्ण समझौता (MoU) किया है। इससे छत्तीसगढ़ में टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप्स को नया प्लेटफॉर्म मिलेगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निवेशकों से बातचीत की और उन्हे छत्तीसगढ़ में निवेश का न्यौता दिया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निवेशकों से बातचीत की और उन्हे छत्तीसगढ़ में निवेश का न्यौता दिया।

CM ने दिया निवेशकों को न्योता

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश के सबसे तेजी से उभरते औद्योगिक हब में शामिल हो रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने निवेशकों के लिए सभी प्रक्रियाओं को आसान और पारदर्शी बना दिया है। अब एक क्लिक में NOC और डिजिटल अप्रूवल मिल सकेगा।

सीएम ने निवेशकों को बताया कि छत्तीसगढ़ में बिजली-पानी की कोई कमी नहीं है, यहां का लोकेशन सेंट्रल इंडिया के लिहाज से सबसे बेहतर है। निवेशकों को यहां हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

बस्तर और सरगुजा में अपार संभावनाएं

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार बस्तर और सरगुजा को बड़े औद्योगिक केंद्रों के रूप में विकसित कर रही है। बस्तर में 118 एकड़ में नया औद्योगिक क्षेत्र बनाया जा रहा है, जिससे छोटे और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।

राज्य सरकार ने यहां आयरन और कोल रॉयल्टी में 50-100% तक छूट देने का ऐलान किया है, जिससे कंपनियों को सस्ती दरों पर संसाधन उपलब्ध होंगे।

कर्नाटक चैंबर ऑफ कॉर्मस के प्रतिनिधी मंडल ने भी सीएम से मुलाकात की।
कर्नाटक चैंबर ऑफ कॉर्मस के प्रतिनिधी मंडल ने भी सीएम से मुलाकात की।

कई बड़ी कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी

इस इन्वेस्टर्स मीट में देश की नामी कंपनियों ने हिस्सा लिया और छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। कई कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश की घोषणा की, जिनमें प्रमुख नाम शामिल हैं –

  • GPSR आर्या प्राइवेट लिमिटेड (ग्रीन फ्यूल सेक्टर) – ₹1350 करोड़
  • कीन्स टेक्नोलॉजी (IT/ITES सेक्टर) – ₹1000 करोड़
  • क्लेन पैक्स (टेक्सटाइल सेक्टर) – ₹500 करोड़
  • ब्रिटानिया (फूड प्रोसेसिंग सेक्टर) – ₹200 करोड़
  • BEML (भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) – ₹200 करोड़

इसके अलावा, कई अन्य टेक्सटाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों ने भी राज्य में निवेश की इच्छा जताई है।

रायपुर बनेगा IT हब

सीएम ने बताया कि सरकार रायपुर को मध्य भारत का सबसे बड़ा IT हब बनाने की दिशा में काम कर रही है। अब तक यहां 1.6 बिलियन डॉलर का निवेश आ चुका है, जिससे शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर बड़े मेट्रो शहरों के स्तर का बन रहा है।

सीएम ने कहा कि नवा रायपुर ग्रीनफील्ड सिटी बनने के बाद टेक इंडस्ट्री के लिए बेहतरीन जगह बन चुका है। यहां स्टार्टअप्स और IT कंपनियों को हर तरह की सुविधाएं दी जाएंगी।

नई औद्योगिक नीति का फायदा

छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में नई औद्योगिक नीति लागू की है, जिसमें बड़े निवेशकों को टैक्स में छूट और अन्य रियायतें दी गई हैं। नई नीति के तहत –

30-50% तक पूंजी निवेश पर प्रतिपूर्ति 5-12 साल तक SGST और EPF सब्सिडीआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, ग्रीन हाइड्रोजन सेक्टर को विशेष बढ़ावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here