रायपुर- राजधानी रायपुर में नशीली दवाइयों की होम डिलीवरी किए जाने का मामला सामने आया है। 2 युवकों ने गुजरात से स्पीड पोस्ट के जरिए नशीली दवाई मंगवाई थी और उसे शहर में होम डिलीवर करने वाले थे। इसी बीच पुलिस को भनक लगी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। 25 मार्च को सैबी ए बेंजामिन और अश्वनी पाल दोनों अशोक विहार के मैदान के पास स्कूटी से पहुंचे थे और कही जाने की फिराक में थे। उनके कब्जे से 200 नग प्रतिबंधित नशीली स्पास्मो टेबलेट मिली है।

घेराबंदी कर पकड़ा गया

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने नशीली दवाओं को गुजरात से मंगवाया था। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि ग्राम खादी उद्योग भंडार अशोक विहार पास दोपहिया वाहन सवार दो अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखें। इसके बाद पुलिस टीम को मौके के लिए रवाना किया गया और घेराबंदी में पकड़ लिया।

आरोपियों को दवाई मंगवाने की ट्रेनिंग थी

सैबी पहले मेडिकल स्टोर में काम करता था वहां से उसने देशभर से दवाई मंगवाने की ट्रेनिंग मिल गई थी। जिसके बाद वह नशीली दवाइयों को गुजरात से स्पीड पोस्ट से मंगवाने लगा।

पुलिस ने आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट में गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक स्कूटी समेत 1 लाख का माल जब्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here