बाबा केदारनाथ धाम में यात्रियों को सहूलियत देने वाली अच्छी खबर है. बाबा के धाम में अब यात्रियों को लम्बी लाइनों से निजात पाने के लिए प्रशासन ने टोकन व्यवस्था शुरू की है. इस व्यवस्था से कोई भी यात्री धाम में पहुंच कर पुलिस से टोकन लेने के बाद बाबा के दर्शन आसानी से कर सकेगा. इससे घंटों लाइन में खड़े होने की परेशानी से निजात मिलेगी. न ही यात्रियों को धाम में होने वाली बारिश या तेज धूप में खड़ा रहना पड़ेगा. अभी तक श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए लम्बी लाइनों में खड़े रहते थे और अपना नंबर आने का इंतजार करते थे.

दर्शनों में लगते थे 4 से 6 घंटे
अब तक बाबा के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को करीब 4 से 6 घंटे लाइन में खड़े रहना पड़ता था. लेकिन अब प्रशासन की ओर से शुरू की गई टोकन व्यवस्था से यात्री इन घंटों का उपयोग धाम में स्थित अन्य जगहों का दीदार कर सकते हैं. जिसमे अब श्रद्धालु धाम के पीछे बनी रिटर्निंग वाल की पेंटिंग का दीदार भी कर सकते हैं. साथ ही मंदिर के पीछे बनी शंकराचार्य की समाधि के साथ धाम के चारों तरफ बने घाटों और पौराणिक कुंडों को भी देख सकते हैं. साथ ही भेरव नाथ मंदीर के भी दर्शन करने के बाद बाबा केदारनाथ के दर्शन श्रद्धालु कर सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि केदारनाथ में यात्रियों की लाइनों के लिए सल्टर की कोई भी व्यवस्था नहीं है. जिससे कई बार लम्बी लाइनें लगने से श्रद्धालुओं को धूप और बारिश में खड़ा रहना पड़ता है. लेकिन इन सभी से बचने के लिए अब टोकन व्यवस्था लागू की गई है. पुलिस धाम में पहुचने वाले श्रद्धालुओं को टोकन मुहैया करवा रही है और अब यात्री अपने ही समय पर लाइन में खड़े रहेंगे और अन्य को लाइन में लगने की जरूरत नही होगी. वहीं टोकन व्यवस्था को डीजीपी अशोक कुमार ने सही बताया और लाइनों में लगने के बजाय अब लोगों से अपील की है कि इस व्यवस्था का आनंद लें और धाम में अन्य जगहों का भी दीदार करें. वहीं डीजीपी का कहना है कि इस व्यवस्था से पुलिस को भी राहत मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here