नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBE) ने नीट पीजी 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. एनबीई ने नीट पीजी 2022 का रिजल्ट रिकॉर्ड 10 दिन में जारी किया है. नीट पीजी 2022 का आयोजन 21 मई को किया गया था. नीट पीजी परीक्षा देने वाले मेडिकल उम्मीदवार अपने रिजल्ट nbe.edu.in और natboard.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

नीट पीजी 2022 क्वॉलिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 परसेंटाइल स्कोर हासिल करना जरूरी है. हालांकि एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को क्वॉलिफाई करने के लिए कम से कम 40 परसेंटाइल स्कोर हासिल करना होगा. ध्यान देने वाली बात है कि नीट पीजी का रिजल्ट अभी प्रोविजनल है. डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद स्कोर कार्ड 8 जून को जारी किए जाएंगे.

स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई

नीट पीजी 2022 का रिजल्ट जारी होने की जानकरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके दी है. उन्होंने लिखा, रिजल्ट आ गया है. मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्होने नीट पीजी क्वॉलिफाई की है.

NEET PG 2022 रिजल्ट ऐसे चेक करें

– सबसे पहले नीट पीजी की वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in पर जाएं
– अब यहां नीट पीजी 2022 के रिजल्ट का लिंक मिलेगा
– अब इस पर क्लिक करें
– अब एक नया विंडो ओपन होगा
– अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करके अपना रिजल्ट चेक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here