रायपुर – जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया को कनपटी पर गोली मारी है। इस घटना के बाद दिनेश जमीन पर गिर गए। उनके सिर से मांस के लोथड़े बाहर आ गए। इस पूरी घटना का दर्दनाक और एक्सक्लूसिव वीडियो दैनिक भास्कर के पास आया है। इसमें दिनेश के साथ कुछ अन्य टूरिस्ट की लाश जमीन पर दिख रही है।
VIDEO में साफ दिख रहा है कि आतंकवादियों ने ज्यादातर यात्रियों को प्वाइंट ब्लैंक यानि सिर और माथे के बीच में गोली मारी है। टूरिस्ट की लाशों में सिर वाले हिस्से के आसपास खून बिखरा हुआ है, जबकि शरीर के अन्य भागों में खून के छींटे है। हालांकि दिनेश के परिजनों का कहना है कि एक बुलेट सीने में और दूसरी माथे पर लगी है।
इंडियन आर्मी को रोती मिली थी रायपुर की बेटी
वारदात के बाद का एक और वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि दिनेश की बेटी लक्षिता डरी सहमी हुई है। इंडियन आर्मी के जवान उसे अपने सुरक्षा के घेरे में रखे हुए हैं। आसपास कहीं अन्य टूरिस्ट और स्थानीय लोग मौजूद हैं।
दिनेश के भतीजे केशव ने बताया कि आतंकवादियों ने दिनेश को गोली मारी उस दौरान केवल उनकी बेटी साथ थी। पिता को गोली लगने के बाद वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने उसका हाथ खींचकर हटाया। जिससे लक्षिता की जान बच गई। हालांकि बाद में आतंकवादियों ने उस व्यक्ति को भी गोली मार दी।
मां और बेटे नहीं थे कारोबारी के साथ
परिजनों ने बताया कारोबारी पर हमले के दौरान उनकी पत्नी नेहा मिरानिया वॉशरूम गई थी। वहीं बेटा शौर्य पास कहीं फूड स्टॉल में खाने पीने की चीज लेने गया था। हमले के बाद हाहाकार मचा तो सभी भागने और छिपने लगे।
जब आतंकवादी वहां से निकल गए तो मैदान में पड़ी लाशों में लोग अपने को खोजने लगे। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने दिनेश को मारने से पहले उससे नाम पूछा फिर कलमा पढ़ने के लिए कहा।