थानखमरिया:- ग्रामीण अंचल में शादियों का उत्साह चरम पर है। इसी कड़ी में लोधी कांपा निवासी चरणजीत तारकेश्वर एवं पायल के यहां पवित्र विवाह अवसर पर क्रांतिरथ प्रतिनिधि श्री अनिल सिंघानिया ने वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में व्यक्तिगत व्यस्तताओं के चलते समारोह स्थल पर उपस्थित न हो पाने के कारण श्री सिंघानिया ने वधु-वर के निवास पहुंचकर उन्हें मंगलमय दाम्पत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं एवं उपहार भी भेंट किये।
इस अवसर पर सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष श्री तोषू सिंह वर्मा, श्री रोहित वर्मा, श्री भागवत वर्मा, श्री मुकेश वर्मा सहित श्रीमती दीपा देवी, श्रीमती खिलेश्वरी देवी और श्रीमती पार्वती देवी भी उपस्थित रहे।