अमर जवान पेट्रोल पंप, रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर स्थित छत्तीसगढ़ का यह हमारे लिये गौरव की बात है। ग्राम कूरा ( तरपोंगी टोल बैरियर के समीप) स्थित इस पेट्रोल पंप में आप चाहे पेट्रोल डीजल डलवायें या न डलवायें आपको चाय- कॉफी निःशुल्क मिलेगी, आपके वाहन के टायर को निःशुल्क हवा तो मिलेगी ही अगर आप चाहें तो निःशुल्क वाशिंग भी होगी।
अब इस पेट्रोल पंप ने एक बहुत ही नायाब सुविधा प्रारम्भ की है। मात्र 90 रुपये में भरपेट ( अनलिमिटेड ) भोजन की व्यवस्था। इस भोजन की खासियत यह है कि आप किसी भी वर्ग से सम्बंध रखते हों, भोजन में वही परोसा जाएगा जो यहाँ का फिक्स मीनू है, हाँ इनका यह प्रयास जरूर रहता है कि भोजन ग्रहण करने वालों को यह आवाज़ न देना पड़े कि “ए छोटू… दाल ले आना तो” । हर कर्मचारी हँसमुख और खुले दिल से अपना काम करता है, यह ध्यान रखता है कि किसकी थाली में क्या जरूरत है, आपके बिना बोले तत्काल सेवक हाजिर हो जाएगा- “सर एक रोटी और लीजिए ना” ….. जो डायटिंग कर रहें हों वे लोग भी यहाँ की आत्मीयता के कारण 1 रोटी ज्यादा खाकर जाएंगे।
एक बोर्ड इस अमर जवान कोठी में लगा है, जिसे पढ़कर बात दिल मे उतर गई – 1. देश के सैनिक और अर्द्ध सैनिक बलों को निःशुल्क भोजन, 2. देश के सभी राज्यों की पुलिस को निःशुल्क भोजन, 3. देश के शहीदों के परिवार को, 4. सभी धर्म के संत-धर्म गुरुओं को निःशुल्क भोजन और 5. इंडियन ऑयल के टैंकर चालकों को निःशुल्क भोजन ।
यदि आप इस रास्ते से गुजरते हैं तो अमर जवान पैट्रोल पम्प की सेवाओं का लाभ लें या न लें, आप खुद भोजन करें या न करें, कोशिश यही करें कि अपनी गाड़ी को भोजन यहीं से करवाएं।
और क्या चाहिए इस मतलब की दुनिया मे लोग जँहा एक रोटी के लिये मॅडर कर दें रहा हैं अपने को अच्छा साबित करने के लिये दूसरे व्यक्ति को नीचे गिरा दें रहा हैं आप फ्री मे खाओ और फ्यूल डलवाकर उनका सहयोग मे भागीदारी बनो।