रायपुर- रेलवे सम्बलपुर स्टेशन में यार्ड की मरम्मत करेगा। इस कारण आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां रूट बदलकर सरला जंक्शन, सम्बलपुर, सम्बलपुर सिटी के स्थान पर सरला जंक्शन, सम्बलपुर सिटी होकर चलाई जाएगी। संबलपुर और संबलपुर सिटी के बीच करीब 6 किमी का अंतर है। इसलिए यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए अॉटो या फिर बस से संबलपुर सिटी आना पड़ेगा।
इन गाड़ियों का मार्ग बदला गया :
- लोकमान्य तिलक टर्मिनल –भुवनेश्वर एक्सप्रेस 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28 और 31 मई एवं 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को सरला जंक्शन, सम्बलपुर सिटी होकर जाएगी ।
- भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 1, 5, 8, 12, 15, 19 22, 26 और 29 मई, 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 एवं 30 जून को सम्बलपुर सिटी, सरला जंक्शन होकर जाएगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनल–पुरी एक्सप्रेस 1, 8, 15, 22 एवं 29 मई, 05, 12, 19 और 26 जून को सरला जंक्शन, सम्बलपुर सिटी होकर जाएगी।
- पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 6, 13, 20 और 29 मई, 3, 10, 17 एवं 24 जून को सम्बलपुर सिटी, सरला जंक्शन होकर चलेगी ।
- लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस 4, 11, 18 एवं 25 मई, 1, 8, 15, 22 और 29 जून को सरला जंक्शन, सम्बलपुर सिटी होकर चलेगी ।