भिलाई- भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे हमले को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए दुर्ग पुलिस ने बीडीएस यानि बम डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड के साथ मिलकर सूर्या मॉल और सिविक सेंटर में रिहर्सल किया।
सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि ये ब्लैक आउट और मॉकड्रिल की तरह एक रिहर्सल था। इसके लिए बीडीएस और डॉग स्क्वाड की टीम को भी साथ लिया गया था। हमें अचानक डमी इनपुट मिलता है कि सूर्या मॉल और सिविक सेंटर में बम रखा गया है।
सूचना मिलने के महज कुछ मिनट के अंदर पूरी टीम वहां पहुंचती है। टीम सबसे पहले मॉल की पब्लिक को महफूज करती है। मॉल और सिविक सेंटर में पार्क गाड़ियों की एक-एक कर चेकिंग की जाती है। इसके बाद वहां से बम का कोई सिग्नल ना मिलने के बाद टीम सीधे दुकानों और मॉल के अंदर जाती है।