रायपुर- अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के मौके पर नवा रायपुर स्थित सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में प्रेरणादायक समारोह हुआ। यहां उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने उत्कृष्ट सेवा देने वाले नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित किया।

इस मौके पर उन्होंने अस्पताल द्वारा 36 हजार बच्चों की निशुल्क हार्ट सर्जरी कर उन्हें नया जीवनदान देने की सराहना करते हुए कहा कि किसी को जीवन देना सबसे बड़ा पुण्य है।

15 देशों के बच्चों के हार्ट का मुफ्त इलाज

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया और अस्पताल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान ‘सेवा परमो धर्मः’ की सच्ची मिसाल है।

उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में न केवल भारत बल्कि 15 अन्य देशों के मरीजों का भी मुफ्त इलाज हुआ है। अब तक एक हजार से ज्यादा विदेशी बच्चों की भी सफल हार्ट सर्जरी की जा चुकी है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्य साईं बाबा ने हमेशा प्रेम और सेवा का संदेश दिया, और उसी रास्ते पर यह अस्पताल आगे बढ़ रहा है। अब तक यहां 3 लाख से अधिक बच्चों की निशुल्क जांच भी की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी अनजान व्यक्ति से निस्वार्थ भाव से सेवा करना आसान नहीं होता, लेकिन सत्य साईं हॉस्पिटल ने यह कर दिखाया है।

कार्यक्रम में साव ने अस्पताल में इलाज करा चुके बच्चों और उनकी माताओं से मुलाकात की, उन्हें फल और मिठाई भेंट की।

मेकाहारा में उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा शामिल हुए

रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर्स ऐसोशिएशन ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया।

जिसमें समारोह आयोजित हुआ जिसमे उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा, डीन विवेक चौधरी और अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर मौजूद रहे। इस दौरान उप नर्सिंग अधीक्षक और सहायक नर्सिंग अधीक्षक को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here