रायपुर- CBSE ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स ने इस बार भी अच्छा परफॉर्म किया है। प्रदेश का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.17% रहा है। खास बात ये है कि लड़कियों ने लड़कों से बेहतर रिजल्ट दिया है।
छत्तीसगढ़ से CBSE 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 31,911 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 31,711 स्टूडेंट्स ने एग्जाम में हिस्सा लिया। इनमें 16,696 लड़के और 15,015 लड़कियां शामिल थीं।
छत्तीसगढ़ से कितने हुए पास ?
परीक्षा में कुल 26,057 स्टूडेंट्स पास हुए। इनमें 13,344 लड़के पास हुए और 12,713 लड़कियों ने परीक्षा पास की।
लड़कियां आगे रहीं रिजल्ट में
पिछले सालों की तरह इस बार भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा।
- लड़कों का पास प्रतिशत – 79.92%
- लड़कियों का पास प्रतिशत – 84.67%
ओवरऑल रिजल्ट की तस्वीर
- रजिस्टर्ड: 31,911
- एग्जाम दिए: 31,711
- पास हुए: 26,057
- ओवरऑल पास प्रतिशत: 82.17%\
रिजल्ट कैसे देखें:
- 1. सीबीएसई की वेबसाइट पर जाएं: cbse.gov.in, cbseresults.nic.in या results.cbse.nic.in पर जाएं.
- 2. रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें: वेबसाइट पर “12वीं कक्षा परिणाम” या “रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें.
- 3. आवश्यक जानकारी भरें: रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्म तिथि जैसे विवरण दर्ज करें.
- 4. सबमिट करें और परिणाम देखें: “सबमिट” बटन पर क्लिक करें और अपना परिणाम देखें
CBSE ने क्या कहा ?
CBSE की ओर से बताया गया है कि इस साल बोर्ड रिजल्ट को छात्रों के हित में जल्दी जारी किया गया है ताकि उन्हें आगे की पढ़ाई या एंट्रेंस एग्जाम में कोई परेशानी न हो।
अब आगे क्या?
CBSE 12वीं के रिजल्ट के बाद अब स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन कोर्सेस, प्रोफेशनल कोर्सेस, या फिर एंट्रेंस एग्जाम्स की तैयारी में लग जाएंगे।
जो स्टूडेंट्स रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वो री-चेकिंग या कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी जानकारी CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी।
मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता सीबीएसई
CBSE बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है। इसके अलावा रिजल्ट में कोई टॉपर भी घोषित नहीं किया जाता है। बोर्ड सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को ये निर्देश भी देता है कि किसी भी बच्चे को स्कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें।
स्कूल से मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट
रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट ऑनलाइन देख सकते हैं, लेकिन ये केवल टेंपरेरी है। छात्रों को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्कूल से लेनी होगी। ओरिजिनल मार्कशीट आगे की पढ़ाई और अन्य आधिकारिक कामों के लिए जरूरी होती है। स्कूल आमतौर पर स्टूडेंट्स को ओरिजिनल मार्कशीट के बारे में अपडेट कर देते हैं।