रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को जल संसाधन विभाग के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मौजूदा सिंचाई परियोजनाओं के रखरखाव और मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जाए। साय ने वरिष्ठ अधिकारियों को नियमित रूप से फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए और कहा कि पानी का अपव्यय रोकने के साथ ही पानी का अधिक से अधिक उपयोग कृषि कार्यों में हो, इसका ध्यान रखा जाए।
उन्होंने सभी बांधों की जल भराव क्षमता, वर्तमान सिंचाई स्थिति और आगामी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही टारगेट सिंचाई क्षमता और वास्तविक क्षमता के बीच अंतर को कम करने के लिए कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए। साय ने बस्तर एवं सरगुजा संभाग की अधूरी योजनाओं को पूर्ण करने के लिए योजना बनाने के निर्देश भी दिए। साथ ही निर्माणाधीन वृहद परियोजनाओं को पूरा करने कहा ताकि किसानों को समय से योजना का लाभ मिल सके।
उन्होंने बड़ी परियोजनाओं में भारत सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रस्ताव यथाशीघ्र तैयार करने को कहा। बैठक में जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, वित्त सचिव शीतल शाश्वत वर्मा और जल संसाधन सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो मौजूद थे।