भिलाई- छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस में बीते दिनों 4 अप्रैल को लाखों की चोरी हुई थी। राजनांदगांव से दुर्ग के बीच महाराष्ट्र के व्यापारी की पत्नी के 65 लाख के गहने और कैश ट्रेन से चोरी हो गए थे। रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी संतोष साव उर्फ अफरीदी (34) उड़ीसा के राउरकेला का रहने वाला है। उसके कब्जे से चोरी की रिकवरी भी कर ली गई है। पीड़ित परिवार गोंदिया का रहने वाला है। वे रायपुर तक शिवनाथ एक्सप्रेस के 18240 कोच एचए-1 ए-2 सीट नं. 21 में सफर कर रहे थे।
तभी राजनांदगांव से दुर्ग के बीच में हिना पटेल (54) का पर्स चोरी हो गया। उस पर्स के अंदर दो हीरे का नेकलेस, 4 नग हीरे कि अंगूठी, कान का लटकन और 45 हजार रुपए नगद रखे हुए थे। जीआरपी के मुताबिक कुल चोरी 65 रुपए से अधिक की दर्ज की गई थी।

2 आरोपी पकड़ाए, 1 फरार
पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद मामले में जांच शुरू हुई। रायपुर रेल की SP श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर एसएन अख्तर के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। मामले में 3 लोगों को आरोपी बनाया है।
- संतोष साव उर्फ अफरीदी (34), राउरकेला,उड़ीसा (जिसने चोरी की)
- शेखर प्रसाद दास (42), सुंदरगढ़, उड़ीसा (चोरी का सामान खरीदने वाले)
- रोहित उर्फ गोलू, कोलकत्ता (अभी भी फरार)
गिरफ्तार आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि चोरी का पूरा सामान कलकत्ता के रोहित उर्फ गोलू और राउरकेला के शेखर को बेच दिया है।
पुलिस ने जब शेखर को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो उसने बताया कि तो उसने अपने भांजे रोहित से माल खरीदा है। मामले का मुख्य आरोपी रोहित उर्फ गोलू अभी फरार है।

रात के समय ट्रेनों को बनाते थे निशाना
आरोपी संतोष साव ने पूछताछ में बताया कि वो लोग साल 2023, 2024 में छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों में रात समय चोरी करते थे।
इन आरोपियों के पकड़े जाने से जीआरपी ने एक नहीं बल्कि 4 आपराधिक प्रकरणों का खुलासा किया है। इसमें 2 प्रकरण जीआरपी थाना बिलासपुर, 1 जीआरपी थाना भिलाई और 1 केस जीआरपी थाना डोंगरगढ़ में दर्ज है।
जीआरपी के इन अधिकारियों और कर्मचारियों ने की मेहनत
इस पूरे मामले में जीआरपी के साइबर सेल प्रभारी बीएन मिश्रा, निरीक्षक आरके बोर्झा थाना प्रभारी जीआरपी भिलाई, उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी दुर्ग, उप निरीक्षक राकेश वर्मा थाना प्रभारी जीआरपी रायगढ़, सउनि. भास्कर पाणिग्राही जीआरपी रायगढ़, आर. प्रकाश साय पैकरा, आर. महेन्द्र मरकाम, आर. जैकी खान, आर. मोरजध्वज वर्मा, आर. राजेश मिश्रा, आर. अजय तुमनिया, आर. राजदीप, आर. प्रआर. अरर्विल तिर्की, आर. अवधेश मिश्रा, आर. लकेश्वर मिरी, आर. बलराम साव (जीआरपी रायगढ़), आर. विष्णु सुमन, आर. राकेश ध्रुव (जीआरपी भिलाई) का विशेष योगदान रहा।