त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार धमतरी जिले के लिए निधि साहू संयुक्त कलेक्टर रायपुर को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. एल्मा ने सहायक संचालक श्री शैलेन्द्र गुप्ता को लाइजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया है। आदेश में कहा गया है कि जिले के धमतरी, नगरी, कुरूद और मगरलोड विकासखण्ड में सम्पन्न होने वाले उपचुनाव के लिए श्री गुप्ता द्वारा प्रेक्षक को संबंधित मतदान केन्द्रों का भ्रमण कराया जाएगा।