कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार बाढ़ बचाव हेतु प्रशिक्षण और मॉकड्रील का आयोजन इन्द्रावती नदी तट महादेव घाट में बुधवार आयोजित किया गया। मॉकड्रील में नगर सेना के जवानों द्वारा बाढ़ बचाव में उपयोग की जाने वाली उपकरणों का परीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दिनेश नाग, संयुक्त कलेक्टर श्री डीआर ठाकुर, तहसीलदार श्री पात्र, नगर सेना के सेनानी एसके मार्बल सहित आपदा प्रबंधन से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।