रायपुर- छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच फिर से मौसम का मिजाज बदला है। रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में आज बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने धमतरी-गरियाबंद समेत 9 जिलों में ऑरेंज और रायपुर-दुर्ग समेत 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। 4 दिन यानी आज (14 मई) से 17 मई तक कई इलाकों में अंधड़ और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है। रायपुर में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ दोपहर में झमाझम बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के साथ दक्षिण-पश्चिम उत्तरप्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। बारिश के इन दोनों स्ट्रॉन्ग सिस्टम के एक्टिव होने से छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश की स्थिति बन रही है।

रायपुर में मंगलवार दोपहर को अचानक मौसम बदला। धूप निकली हुई थी और तेज बारिश होती रही।

तेज बारिश के बाद काफी देर तक हल्की बारिश होती रही।

रायपुर में मंगलवार कुछ स्थानों पर दोपहर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।

तेज हवाओं से दुकानों के पास लगे कुछ होर्डिंग उड़कर गिर गए।