भोपाल, । मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होना है। उधर आज मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई है।एमपी हाईकोर्ट के एफआईआर के आदेश को रद्द कराने विजय शाह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे, लेकिन वहां से भी उन्हें फटकार मिल गई थी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

भाजपा पर बढ़ रहा हटाने का दबाव

मध्य प्रदेश सरकार पर विजय शाह को हटाने का दबाव बढता जा रहा है। भाजपा चाहती है कि विजय शाह खुद ही इस्तीफा दे दें। ऐसे में उन्हें समझाने के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को भेजा गया, लेकिन विजय शाह ने इस्तीफा देने से मना कर दिया, इसके साथ यह भी चेतावनी दे डाली कि अगर निकाला गया तो वे आदिवासी सेना बना लेंगे।

 

भाजपा की नजरें सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट पर

भाजपा की नजरें अब सुप्रीम कोर्ट और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट पर हैं। अदालत के रुख पर ही अब पाटी विजय शाह को लेकर कोई निर्णय लेगी।

मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग को लेकर आज कांग्रेस के विधायक काली एप्रैन पहनकर राज भवन पहुंचे और बाहर धरने पर बैठ गए। इसके पहले उन्होंने राज्यपाल से मिलकर भी अपनी मांग रखी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर जिस अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, वह स्वीकार नहीं की जा सकती है। उन्हें तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here