जिले के सुदूर वनांचल सिंघनपुरी जंगल क्षेत्र के 106 युवाओं के चेहरे में उस समय मुस्कान देखने को मिली, जब उनके हाथों में महज 2 घण्टे के भीतर ही लर्निंग लाइसेंस मिल गई। युवाओं ने लर्निंग लाइसेंस बनने की सपना पूरा होने से बहुत खुशी हो रही है। लाइसेंस बन जाने से रोजगार पाने का अवसर भी मिल गया है। युवाओं का यह भी कहना था कि गांव घर मे ही लर्निंग लाइसेंस मिल जाने से कवर्धा जिला मुख्यालय आने जाने से बच गए और आर्थिक बचत भी हो गई।
दरअसल प्रदेश के परिवहन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर आज शुक्रवार को सिंघनपुरी जंगल मे जिला परिवहन कार्यालय द्वारा लर्निंग लाइसेंस बनाने की शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जनपद अध्यक्ष श्रीमती लीला धनुूक वर्मा, श्री नेतराम जंघेल
श्री रामचरण पटेल, श्री चोवा राम साहू, श्री जगमोहन साहू, चन्द्र कुमार शिवारे एवं अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन विशेष रूप से उपस्थित थे।
जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहन लाल साहू ने बताया कि कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश एवं परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मंशानुसार आज यहां शिविर का आयोजन किया गया था। सुबह 11 बजे से युवाओं से आवेदन लिए गए। कुल 152 युवाओं में अपनी लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन दिए। सभी आवेदन को ऑनलाइन स्वीकार किए है। पांच बजे से पहले 106 युवाओं को उनके लर्निंग लाइसेंस बना कर दिए गए। शाम पांच बजे के बाद विभाग का पोर्टल बंद हो जाने से लाइसेंस नही बन पाया। कार्यालयीन दिवस में शेष सभी 46 युवाओं को लाइसेंस बना कर दिए जाएंगे।
जनपद अध्यक्ष श्रीमती लीला धनुष वर्मा ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है। उन्होंने इनके लिए परिवहन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री अकबर के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसी आयोजन बीच-बीच मे होते रहने चाहिए।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया की आगामी 13 जून को बोड़ला विकासखण्ड के तरेगांव जंगल मे जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में भी जिला परिवहन कार्यालय द्वारा शिविर स्थल पर लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन लिए जाएंगे और मौके पर लाइसेंस बनाकर दिए जाएंगे।