कार्यालय संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बस्तर संभाग द्वारा सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पद पर संविदा भर्ती हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण के उपरांत पात्र-अपात्र की सूची जारी कर दी गई है। जारी किए गए सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 13 जून को अपराह्न 3 बजे तक आमंत्रित की गई है। प्रकाशित सूची के संबंध में किसी आवेदक को आपत्ति होने पर संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जगदलपुर के कार्यालय में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।