जिले के आदिवासी विकासखंड के उद्देश्य से कमार और भुंजिया विकास अभिकरण अंतर्गत गरियाबंद, छुरा, मैनपुर के ग्रामों में निवासरत् विशेष पिछड़ी जनजाति समूह कुमार-भुजिया के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने तथा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरुक करने स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वच्छता जागरूकता सृजन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
गरियाबंद जिले में 16 जून को ग्राम बम्हनीझोला, 17 जून को ग्राम रसेला, 20 जून को कोठीगांव, 21 जून को ग्राम दांतबायकला, 24 जून को ग्राम तौरंगा एवं 28 जून को ग्राम धुरवागुड़ी, 1 जुलाई को ग्राम रावनडिग्गी, 05 जुलाई को ग्राम रूवाड़ में तथा 07 जुलाई को ग्राम तेंदुबाय में प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में जिला स्त्री विशेषज्ञ चिकित्सक-जिला मेडिकल बोर्ड के सदस्य (नाक, कान, गला, रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जरी विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ) तथा चिकित्सा अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक उपचार किया जाएगा।