विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग जगदलपुर द्वारा सहायक ग्रेड 03 का लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा उपरांत वरियता सूची जारी किया गया है। प्राप्त वरीयता सूची के अनुसार 01 पद के विरुद्ध 03 के मान से अभ्यर्थियों का 07 जून 2022 से 08 जून 2022 तक दस्तावेजो का सत्यापन किया गया है। सत्यापन समिति के जांच उपरांत अभ्यर्थियों की अनंतिम पात्र/अपात्र एवं अनंतिम मेरिट सूची प्रकाशित किया जा रहा है। यदि किसी आवेदक को सूची में दर्शित प्रतिष्ठियों के संबंध में किसी प्रकार के आपत्ति हो तो यह 21 जून 2022 सांय 5:30 बजे तक जिला कार्यालय वित्त शाखा दंतेवाड़ा कक्ष क्रमांक 119 में दावा आपत्ति दर्ज कर सकते है। नियत समय के उपरांत प्राप्त होने वाले दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किये जायेगे। दावा आपत्ति हेतु मेरिट सूची जिला दंतेवाड़ा के वेबसाईट www.dantewada.gov.in में व जिला कार्यालय दंतेवाड़ा के नोटिस बोर्ड में उपलब्ध है।