राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम खुटेरी में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हो रहा था, वहां अब बन रहा है अमृत सरोवर। शासकीय भूमि पर बढ़ते हुए अतिक्रमण को देखते हुए गांव वालों के निर्णय के बाद वहां जिला प्रशासन द्वारा अमृत सरोवर निर्माण की पहल की गई और इसके साथ ही अमृत सरोवर चाकर परिया नया तालाब निर्माण शुरू हुआ। 18 लाख रूपए की लागत से बन रहे अमृत सरोवर के समीप वृक्षारोपण भी किया जाएगा। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ के निर्देशन में जिले में अमृत सरोवर का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।
गांव की सरपंच श्रीमती मोंगरा बंजारे ने कहा कि यहां अमृत सरोवर का निर्माण होने से अतिक्रमण पर रोक लगी है। गांव के लोगों को निस्तारी के लिए फायदा होगा। गांव के सचिव श्री बिहारी लाल निषाद ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अमृत सरोवर के बन जाने से समीप के क्षेत्रों में जल स्तर बढ़ेगा और खेती-किसानी में फायदा होगा। यह तालाब गहरा बनेगा और यहां पीचिंग कार्य किया जाएगा। शीघ्र ही समीप में गौठान भी बनेगा। गौरतलब है कि अमृत सरोवर में श्रमिकों को कार्य भी मिला है और तेज गति से कार्य चल रहा है। जिले के सभी 9 विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में 10 करोड़ 26 लाख रूपए की लागत से 78 अमृत सरोवर बनाया जा रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण की दिशा में तालाबों में पानी संचित करने के लिए तथा जल स्तर को बढ़ाने के लिए अमृत सरोवर महत्वपूर्ण साबित होंगे।