कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह के मार्गदर्शन में सूरजपुर जिले के विकासखण्ड ओड़गी के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के ग्राम बिहारपुर, अवंतिकापुर, नवाटोला और कुबेरपुर कुल 4 ग्रामों में मलेरिया मुक्त छ.ग. अभियान के साथ टी.बी., मोतियाबिन्द, स्केबीज बीमारी खोज और उपचार अभियान 20 जून 2022 से 17 जुलाई 2022 तक चलाया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दीप कुमार तथा जिला मलेरिया सलाहकार श्री विवेक सदन नाविक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. सुरेश मिश्रा एवं आर.एच. ओ. महिला, पुरूष एवं मितानिन द्वारा घर-घर भ्रमण कर उस ग्राम के सभी व्यक्तियों का आर.डी.टी. कीट से मलेरिया की जांच की जा रही है। अभी तक कुल 594 लोगों का मलेरिया जांच किया जा चुका है जिसमें एक भी सकारात्मक केस नहीं मिले है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here