माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के दिशा निर्देशन एवं जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर श्री अशोक कुमार साहू के निर्देशन में अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला न्यायालय परिसर सूरजपुर एवं तालुका न्यायालय परिसर प्रतापपुर एवं ग्राम पंचायत पोंडी में योग कार्यक्रम आयोजन किया गया।
योग कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ सभी न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगणों ने प्रातः 07 से 07:45 तक योगाभ्यास कर रोज योग करने का संकल्प लिया। इस दौरान जिला न्यायाधीश श्री अशोक कुमार ने कहा हमें रोज योग करना चाहिए योग से कई प्रकार की बीमारीया एवं शारीरिक परेशानिया दूर होने के साथ हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ होते है। प्राचिन काल से ही योग को स्वस्थ जीवन के लिए अत्यंन आवश्यक माना गया है इसलिए हमे स्वस्थ रहने के लिए रोज योग करने की आवश्यकता है।