राज्य के सभी 69 कृषि उपज मंडी समितियों में भार साधक अधिकारियों के स्थान पर भारसाधक समितियों की नियुक्ति आदेश जारी कर दी गई हैं। जिसके अनुसार प्रत्येक समिति में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष तथा 5 सदस्यों समेत कुल 7 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। यह आदेश संचालक, कृषि विपणन छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा जारी की गयी हैं। भार साधक अधिकारियों के माध्यम से संचालित हो रहे कार्यों का संचालन अब समितियों के माध्यम से होगा।

कृषि उपज मंडी समिति अभनपुर के लिए जारी नियुक्ति आदेश अनुसार अध्यक्ष श्री हेमलाल धीवर, उपाध्यक्ष श्री सेवक राम पटेल सलोनी एवं सदस्य श्री मनमोहन कुर्रे, श्री दिनेश साहू, श्री लोकेश साहू, श्रीमति भुनेश्वरी सिन्हा और श्री रानू राठी (व्यापारी प्रतिनिधि) बनाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि श्री हरीश चंद्र साहू वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अभनपुर को उनके कार्यभार ग्रहण दिनांक से कृषि उपज मंडी समिति अभनपुर जिला रायपुर का भारसाधक अधिकारी नियुक्त किया गया था।

छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 (क्र 24 सन् 1973) की धारा 57 की उपधारा (1) के खण्ड (ख) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्री भुवनेश यादव संचालक, कृषि विपणन छत्तीसगढ़ द्वारा श्री साहू के स्थान पर गठित समिति को उनके कार्यभार ग्रहण दिनांक से कृषि उपज मंडी समिति अभनपुर जिला रायपुर का भारसाधक समिति के रूप में नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here