कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के गरिमापूर्ण आयोजन की तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। स्वतंत्रता दिवस के मुख्यसमारोह का आयोजन आचार्य पंथ श्री गृंथमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर कालेज मैदान में होगा। कलेक्टर ने राष्ट्रीय पर्व के आयोजन की तैयारियों के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए अलग-अलग दायित्व सौपा है। बैठक में बताया गया कि आयोजन की अंतिम रिर्हसल 13 अगस्त को प्रात 8ः30 बजे पीजी कॉलेज मैदान में किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह, अपर कलेक्टर श्री बीएस उइके, वनमंडलाअधिकारी श्री चुड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, सर्व एसडीएम व समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्यसमारोह के आयोजन के लिए संपूर्ण व्यवस्था का प्रभारी जिला पंचायत सीईओ के दिया है। इसके अलावा ध्वजारोहण,सलामी गार्ड आफ ऑनर, मुख्य अतिथि द्वारा पेरड निरीक्षण के लिए वाहन एवं अन्य आवश्यक संपूर्ण व्यवस्था व ध्वरारोहण के लिए सभी आवश्यक तैयारी,झंडा कोड का पालन सुनिश्चित करने, पार्किग व्यवस्था, एवं सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मदेरी पुलिस अधीक्षक को दी गई है। समारोह स्थल में मंच व ध्वरोहरण स्थल निर्माण, मैदान की साफ-सफाई, समतलीकरण आदि के लिए लोक निर्माण विभाग व कवर्धा नगर पालिका को निर्देशित किया गया है। समारोह स्थल पर मंच एवं बैरिकेट्स निर्माण,गणमान्य नागरिकों के बैठने के लिए अलग अलग मंच बैरिकेट्स के लिए वन विभाग,पीडब्लूडी, सीएमओ कवर्धा को निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार समरोह स्थल के साज-सज्जा, साउण्ड,सिस्टम पेयजल, पुष्प, मालाएं, बुके,समारोह स्थल हेतु गुब्बारे, देश भक्ति एवं आजादी का आकर्षक स्लोगन, शांति के प्रतीक के रूप में सफेद कबूतर की व्यवस्था, कोविड-19 के प्रोटोकॉल अनुसार कार्यक्रम स्थल को सेनेटाईज, करने , कोविड प्रोटोकॉल अनुसार कार्यक्रम स्थल पर जागरूकता, मास्क, चिकित्सा अधिकारी एवं एम्बुलेंस व्यवस्था, उद्घोषणा कार्य, एवं समपूर्ण समारोह की विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के लिए अलग-अलग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर ने इस संबध मे संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए आयोजन के रिहर्सल तिथि 13 अगस्त तक सौपे गए सभी दायित्वों को पूर करने को कहा है।

कलेक्टर ने सभी अधिकारियां को झंडा कोड का कड़ाई से पालन करने के लिए आदेशित किया

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने स्वतंत्रता दिवस समरोह दिवस को समस्त विभाग, कार्यालय प्रमुखों को झण्डा कोड का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए आदेशित किया गया है। 12 अगस्त को प्रातः 11ः30 बजे पुरानी पुलिस लाईन कवर्धा में जिले के समस्त कार्यालय के जिम्मेदार कर्मचारी को झण्डा ध्वजारोहण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाएगा। जिसमें संबंधित विभाग प्रमुखों को अनुवार्यतः उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

कोविड प्रोटोकॉल पालन सुनिश्चित करने के निर्देश

कलेक्टर श्री महोबे ने सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण के लिए समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाईजेशन आदि का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here