विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जिले के विशेष पिछड़ी जनजातियों एवं अन्य हितग्राहियों को वनाधिकार मान्यता पत्र तथा वनाधिकार ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया। आदिवासी वर्ग के हितग्राही को टै्रक्टर प्रदाय किया गया तथा एकलव्य एवं प्रयास आवासीय विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया और विशेष पिछड़ी जनजाति कमार जाति के पॉच युवाओं को शासकीय नौकरी के नियुक्ति आदेश प्रदान किये गये, साथ ही विभिन्न विभागों के हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण भी किया गया। जिला पंचायत कांकेर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हेमंत धु्रव ने हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण किया तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिले के कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला, वनमण्डलाधिकारी कांकेर आलोक बाजपेयी, जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडोटी एवं नवली मीना मण्डावी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर गौरीशंकर नाग, एसडीएम कांकेर धनंजय नेताम, परियोजना प्रशासक माखन सिंह धु्रव, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर सहित आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here