नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम मांडाभर्री में पहाड़ी के पास टेमरागुड़ा नाला एवं बांसपानी नाला के संगम में लघु सिंचाई जलाषय निर्माण हेतु ग्रामीणों के सुझाव पर जल संसाधन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा गत दिवस स्थल निरीक्षण किया गया, जिसे जलाषल निर्माण के लिए उपयुक्त पाया गया है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि योजना का प्रारंभिक सर्वेक्षण पष्चात उपयुक्त पाये जाने पर आगामी कार्ययोजना में षामिल किये जाने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा। निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम के निकट पहाड़ी से आने वाला नाला में वर्षाकाल में अतिवृष्टि के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाती है फलस्वरूप नाला का रेत खेतों में पहुंच जाता है, जिससे फसल को क्षति होती रहती है। टेमरागुड़ा नाला एवं बांसपानी नाला के संगम में लघु सिंचाई जलाषय का निर्माण होने से लगभग 150 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई हो सकेगा, जिससे वर्षाकाल में बाढ़ के समय फसल को भी बचाया जा सकेगा। योजना के निर्माण से सिंचाई के साथ-साथ भू-जल संवर्धन में वृद्धि होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here