धमतरी में आगामी 17 सितम्बर को मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 10 बजे से जिला चिकित्सालय धमतरी में आयोजित इस कैम्प में कलेक्टर एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री पी.एस.एल्मा ने सभी विभागीय और संस्था स्तर पर कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी सहित परिजनों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से रक्तदान करने लोगों को प्रेरित करें, ताकि शिविर में अधिक से अधिक ब्लड यूनिट एकत्रित किया जा सके। आज सुबह 11 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने आगे कहा कि ’रक्तदान सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है, प्रयास में सम्मिलित होकर जीवन बचाएं’ विषय पर एक दिन एक लाख यूनिट स्वैच्छिक रक्तदाताओं से रक्त संग्रह करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें अधिक से अधिक भागीदारी की अपील कलेक्टर ने की। कलेक्टर ने आयुक्त, नगरनिगम सहित सभी नगरीय निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने और मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं, जिससे रक्तदान इच्छुक आमजन, युवा इस शिविर में शामिल हों।
इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने सभी शासकीय कार्यक्रमों में राज्य गीत ’अरपा-पैरी के धार’ के मानकीकरण के स्वरूप का वंदन/गायन करने पर विशेष जोर दिया है। ज्ञात हो कि मानकीकरण पश्चात् गाया जाने वाला राज्यगीत एक मिनट 15 सेकण्ड की अवधि वाला है। इसके मद्देनजर कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को इस बात का पूरा ध्यान रखने के सख्त निर्देश बैठक में दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने आगामी 30 सितम्बर से पहले गिरदावरी का कार्य पूरा करने के निर्देश राजस्व, कृषि और पंचायत के संयुक्त अमले को दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने उच्च कार्यालय, समय सीमा और कलेक्टर जनचौपाल में मिले पत्रों की समीक्षा कर उनका गुणवत्तापूर्वक और समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी तथा स्वान के वीडियो कॉन्फ्रेंस से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी जुड़े रहे।