छत्तीसगढ़ राज्य के संवृद्धि एवं विकास के दृष्टिकोण से परिवर्तनकारी एवं क्रियान्वयन महत्व से संबंधित विषयों पर शैक्षणिक संस्थाओं, शासन के विभागों, शोधकर्ताओं, विद्धानों, पीएचडी छात्रों आदि से अध्ययन प्रस्ताव प्राप्त करने के लिए राज्य योजना आयोग द्वारा ज्ञापन जारी किया गया है। इस योजना का उद्देश्य, ऐसे अध्ययनों का प्रोत्साहित करना है जो राज्य के विकास से संबंधित विषयों पर एवं राज्य के चिंता योग्य अन्य मुद्दों पर समाधानकारक हो। इसके साथ ही प्रस्ताव विषय राज्य के तत्काल प्रासंगिक हो तथा एजेन्सियां, विभागों के लिए सहायक हो। इस संबंध में विस्तृत जानकारी पात्रता, आवेदन की प्राक्रिया, नियम, शर्ते, अनुदान की प्रकृति, आवेदन का प्रारूप इत्यादि राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ के विभागीय वेबसाइट ीजजचरूध्ध्ेचबण्बहण्हवअण्पद पर देखा जा सकता है।