जिले के 40 होनहार विद्यार्थी अब सीधा आकाश बायजूस संस्था के टॉप टीचर्स से गणित, भूगोल, रसायन, जीव विज्ञान और अंग्रेजी की शिक्षा ग्रहण करेंगे। कलेक्टर श्री हरिस एस. व जिला शिक्षा अधिकारी श्री नीतिन डडसेना ने संयुक्त रूप से बायजूस के सहयोग से जिले से कक्षा ग्यारहवीं के 40 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए टैबलेट प्रदान किए। जिससे वे आकाश बायजूस के प्रीमियिम क्वॉलिटी कक्षाओं की बदौलत जेईई और नीट प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेंगे। कलेक्टर श्री हरिस. एस ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए मन लगाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रोग्राम मैनेजर महावीर नागर, नोडल अधिकारी श्री पी अनिल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
जिला प्रशासन, निति आयोग व बायजूस के सहयोग से करियर प्लस प्रोग्राम 15 सितम्बर से प्रारम्भ की गई है, जिसमें सभी बच्चे लर्निंग सेंटर शासकीय बालिका शाला सुकमा में स्कूल के बाद निर्धारित समय पर एक साथ ऑनलाइन क्लासेस से जुड़कर टेबलेट से जेईई और नेट की तैयारी करेंगे। गौरतलब है कि निति आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले इन 40 विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए गए हैं। इस प्रोग्राम के तहत् सभी विद्यार्थी 2 साल तक आकाश बायजूस के मुफ्त ऑनलाइन क्लास की सुविधा के द्वारा जेईई और नीट की तैयारी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here