रायपुर रेंज IG ने पुलिस अफसरों की बैठक ली है। इन 2 अलग-अलग बैठकों में पुलिस अफसरों के अलावा पब्लिक प्रोसिक्यूटर भी शामिल हुए। जिनसे IG ने नए कानूनों के तहत मजबूती से की करने और पूरी तैयारी के साथ कोर्ट में पक्ष रखने के निर्देश दिए। यह बैठक सिविल लाइन स्थित कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में हुई।

इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने पुलिस और अभियोजन अधिकारियों को आपस में बेहतर समन्वय बना कर क्रिमिनल के सजा को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा IG ने कहा कि अभियोजन अधिकारियों को कोर्ट में अपना पक्ष रखने से पहले केस से जुड़ी पूरी तरह जांच पड़ताल करनी चाहिए। इसके अलावा ने क्रिमिनल लॉ के अंतर्गत केस की कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।

सेकेंड राउंड की बैठक में आईजी ने SSP समेत अन्य सभी अफसरों की बैठक ली। बैठक में एक साल से अधिक अवधि के लंबित अपराध, गुम नाबालिग बालक/बालिका से संबंधित मामले, वित्तीय कंपनियों के लंबित मामले, गिरफ्तारी वारंट तामिली, लंबित शिकायत और सीसीटीएनएस, साइबर क्राइम, विभिन्न पोर्टल में एंट्री के साथ ही एनडीपीएस, पशु तस्करी और आबकारी एक्ट के मामलों में कड़ाई से एक्शन लेने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here