जिले के 483 ग्राम पंचायतों में छ.ग. पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 77 के प्रावधानों के अनुरूप अनिवार्य कर, वैकल्पिक कर एवं फीस की वसूली की कार्यवाही की जा रही है। कर वसूली की लक्ष्य पूर्ति हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से ग्राम पंचायत के सचिव एवं सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारियों द्वारा विगत माह अगस्त में 55 लाख 19 हजार 83 रूपये की कर वसूली की कार्यवाही की गई है। वसूली की यह कार्यवाही निरंतर जारी है। उप संचालक पंचायत ने उपरोक्त जानकारी देते हुए सभी कर दाताओं से अपील की है कि अनिवार्य रूप से करों की बकाया राशि जमा करायें। उन्होंने कहा है कि करों की आय से ग्राम पंचायत की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।