प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं को पात्रतानुसार नौकरी प्रदान करने की घोषणा की गई थी। घोषणा के अनुरूप जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा तथा पण्डो जनजाति के शिक्षित युवाओं को उनकी पात्रता के अुनसार विभिन्न विभागों में नौकरी प्रदान की जा रही है, और इसी कड़ी में आज 19 सितम्बर को कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने 03 विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को राजस्व विभाग में सहायक ग्रेड-03 के पदों पर नियुक्त किया है, जारी नियुक्ति आदेश में कुमारी आभा दिवान आत्मज श्री नवलाल दिवान को ंतहसील कार्यालय शंकरगढ़, श्री दिनेश कुमार आत्मज श्री राम सेवक को कार्यालय कलेक्टर तथा श्री राजेन्द्र कुमार आत्मज श्री रामवृक्ष को तहसील कार्यालय रामानुजगंज में पदस्थ किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here