रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर द्वारा आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती अवसर पर व्ही आई पी सुरक्षा बटालियन परिसर में हेल्थ कैम्प आयोजित कर जवानों एवं उनके परिजनों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। हेल्थ कैम्प में जवानों का उदर संबंधी रोग, बीपी, शुगर, ईसीजी, हृदय रोग एवं अन्य शारीरिक संबंधी रोग का परीक्षण एवं निदान किया गया। व्हीआईपी सुरक्षा बटालियन के कमांडेंट श्री मनोज कुमार खिलाड़ी की देखरेख में आयोजित हेल्थ कैम्प में रामकृष्ण केयर हॉस्पीटल से आये विशेषज्ञ डॉ. अजीत सादानी एमडी मेडिसिन, डॉ. सोनल ग्रेस्टोलॉजिस्ट ने सेवाएं दी। इस आयोजन के अवसर पर व्हीआईपी बटालियन के उप सेनानी एस. आर. महिलांग, सहायक सेनानी विनय भास्कर, निशान्त शर्मा, जावेद अहमद अंसारी, पीसी मालिक, प्रधान आरक्षक सुशील सिंह तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे एवं रामकृष्ण केयर हॉस्पीटल से श्री राहुल सिंह, कार्पाेरेट मैनेजर एवं श्री राहुल पाठक के द्वारा विशेष योगदान दिया।
4120/नसीम