जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव ने जिले के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु महात्मा गांधी नरेगा सिक्योर सॉफ्टवेयर के माध्यम से नारायणपुर जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत बागडांेगरी, बाकुलवाही, बावड़ी, गोंगला, बेनूर, बिंजली, बोरण्ड, चमेली, दण्डवन, देवगांव, एड़का, गढ़बेंगाल, हलामीमुंजमेटा, करलखा, करमरी, मढ़ोनार, मातला, नाउंमुझमेटा, रेमावण्ड, सुलेंगा गुरिया, टिमनार और तोयनार में डबरी निर्माण, पशु शेड निर्माण, मुर्गी शेड निर्माण और बकरी शेड निर्माण हेतु 55 लाख 20 हजार के रोजगार मूलक कार्य स्वीकृत किये है। उक्त कार्याे को पूर्ण करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्माण कार्याे को योजनाओं का प्रावधानों एवं नियमों का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये गये है।