राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एफ एम डी सी पी राउंड 2 के तहत 6 अक्टूबर 2022 से 19 नवम्बर 2022 हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी एवं जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। जिसमें पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ सुधीर भगत को नियंत्रण कक्ष का नोडल अधिकारी (मो. नं. +91-8839859068), स. प. चि. क्षे. अधि. कु उमा सेंगर को सहायक नोडल अधिकारी (मो. नं. +91-7440367613), बनाया गया है। विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी पशुचिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ श्यामा मालवीय को दंतेवाड़ा (मो. नं. +91-9406470178), डॉ सुधीर भगत को गीदम (मो. नं. +91-8839859068), डॉ सुरेंद्र मरकाम को कुआकोंडा(मो. नं.+91-7869500219), डॉ सरिता सोम को कटेकल्याण (मो. नं. +91-9993944878), का बनाया गया है। विभागीय अमले का विकासखण्ड वार टीकाकरण दल का गठन किया गया है। सघन टीकाकरण कार्यक्रम की अवधि 45 दिन की होगी। जिले के समस्त पशुपालकों से अपील की जाती है कि सभी अपने अपने पशुओं का एफ एम डी टीकाकरण अवश्य करवाएं।