कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह के मार्गदर्शन में 13 अक्टूबर 2022 को विकासखण्ड भैयाथान, ओड़गी एवं प्रतापपुर तथा 14 अक्टूबर 2022 को विकासखण्ड प्रेमनगर, रामानुजनगर एवं सूरजपुर में वृद्धजनों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में वृद्धजनों कें उच्च रक्तचाप, मधुमेह, जोड़ों के दर्द एवं मानसिक रोग आदि समस्याओं का उपचार के साथ ही निःशुल्क दवा वितरण किया जावेगा। अतः आप सब अपील है कि इस शिविर का भरपूर लाभ लेवें।