छ.ग. क्वाटियेबल डाटा आयोग के निर्देशानुसार नवीन पंजीयन वेब पोर्टल पर किये जाने हेतु दिनांक 17 अक्टूबर 2022 तक के लिए पोर्टल खोला गया है। इस अवधि में संयुक्त जिला कार्यालय, जनसंवाद कक्ष में पंजीयन काउंटर बनाया गया है। पंजीयन काउंटर पर जाकर इच्छुक अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिकगण पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीयन हेतु राशन कार्ड अथवा आधार कार्ड दस्तावेज आवश्यक रूप से सलंग्न करना होगा ।