आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम 21 अक्टूबर को सरगुजा और सूरजपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मंत्री डॉ. टेकाम 21 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से अम्बिकापुर पहुंचेंगे और वहां सुबह 11 बजे डी.ए.वी. नेशनल स्कूल में आयोजित स्पोर्ट्स मीट 2022 कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर 2.40 बजे सूरजपुर जिले के विकासखण्ड प्रतापपुर पहुंचेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री डॉ. टेकाम 22 अक्टूबर को ग्राम जरही में भारत जोड़ो पदयात्रा में शामिल होने के साथ ही अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।