मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत जिला परियोना लाईवलीहुड कॉलेज सुकमा के विभिन्न कोर्स, सिक्यूरिटी गार्ड, प्लम्बर, राजमिस्त्री, एसी रिपेयरिंग, ड्राइविंग, औद्योगिक सिलाई मशीन ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन एवं होटल मैनेजमेण्ट कोर्स में जिले के युवाओं को आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।
जिस हेतु जिले के तीनों विकासखण्ड में 8वीं, 10वी एवं 12वीं पास युवक, युवतियों को कांउसलिंग प्रदान किया जाएगा। छिन्दगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत 01 दिसम्बर को हायर सेकेण्डरी स्कूल तोंगपाल एवं 02 दिसम्बर को हायर सेकेण्डरी स्कूल छिन्दगढ़ में, विकासखण्ड कोण्टा के युवाओं को 05 दिसम्बर को हायर सेकेण्डरी स्कूल कोण्टा एवं 07 दिसम्बर को रेस्ट हाउस दोरनापाल में प्रातः 10.30 से दोपहर 1 बजे तक कांउसलिंग सुविधा प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार सुकमा विकासखण्ड के युवा साथी 08 दिसम्बर को प्रातः 10.30 से दोपहर 1 बजे तक हायर सेकेण्डरी स्कूल गादीरास में कांउसलिंग सेवा का लाभ ले सकते हैं।
इच्छुक युवक युवतियां 8वीं, 10वी, 12वीं की अंकसूची, आधारकार्ड, पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ एवं निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति अवश्य साथउ लावें। अधिक जानकारी के लिए 9479267857, 9479287844 या 7587259838 पर संपर्क कर सकते हैं।