कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री मोहन मंडावी की अध्यक्षता में रविवार 18 दिसम्बर को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। श्री मंडावी ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विभागवार समीक्षा  की। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, शिक्षा विभाग, राजीव गांधी शिक्षा मिशन,  जल संसाधन विभाग, महिला बाल विकास, कृषि, समाज कल्याण, विद्युत, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, स्वच्छ भारत मिशन, लोक निर्माण विभाग, सहकारिता आदि विभागों का विस्तार से समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सांसद श्री मंडावी ने  सभी कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी के अंतर्गत स्वीकृत मकानों व पूर्ण मकानों की जानकारी ली तथा निर्माणाधीन मकानों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की भी जानकारी ली और सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने बैठक में जिले में हुए विकास कार्यों की प्रगति की संक्षिप्त जानकारी दी। बैठक में एडिशनल एस पी हरीश राठौर, डी एफ ओ आयुष जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रेणुका श्रीवास्तव सहित दिशा समिति के सदस्यगण व सभी विभाग प्रमुख मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here